शादी योग्य युवकों को बेरोजगारी (Unemployment) के चलते दुल्हनें नहीं मिल रहीं, ये बयान NCP चीफ शरद पवार (Sharad pawar) ने दिया है. बुधवार को पुणे में NCP की 'जन जगार यात्रा' को हरी झंडी दिखाने से पहले शरद पवार ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) को घेरते हुए ये बातें कहीं. पवार बोले कि बेरोजगारी की वजह से सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं. पवार ने आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार समुदायों के बीच दरार पैदा कर रही हैं.
बकौल पवार, मौजूदा दौर के शिक्षित युवा को नौकरी मांगने का अधिकार है लेकिन रोजगार देने के बजाय उन्हें महंगाई के दलदल में धकेला जा रहा है. पवार ने शिंदे सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उद्योग राज्य से बाहर जा रहे हैं और मौजूद उद्योगों को कोई भी प्रोत्साहन राज्य सरकार के द्वारा नहीं दिया जा रहा.