दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scheme) में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलुरेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी (Magunta Raghava Reddy) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कई दिनों से ED राघव रेड्डी से पूछताछ (Investigation) कर रही थी लेकिन जांच में सहयोग ना करने के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया.
जांच एजेंसी को शक है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति तैयार करने में राघव ने बड़ी भूमिका निभाई साथ ही घोटाले की कथित योजना से अनुचित लाभ भी हासिल करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि KCR सरकार पर भी कथित दिल्ली शराब घोटाले में जांच एजेंसी की ओर से कई आरोप लगाए गए हैं