मिजोरम विधानसभा (Mizoram Assembly Elections) चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने शानदार जीत दर्ज की है. इस बीच मिजोरम राजभवन के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालदुहोमा शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लालदुहोमा ने बुधवार को राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लालदुहोमा शुक्रवार यानि 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, उसे कुल 40 सीटों में से 27 सीटें पर जीत मिली है.
ये भी देखें: Gurpatwant Singh Pannun: गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी संसद पर हमले की धमकी, जारी किया ये Video