Delhi Polllution: दिल्ली-NCR में हर 5 में से 4 परिवारों ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रदूषण से संबंधित बीमारियों का सामना करने का दावा किया है. इनमें से 18 फीसदी पहले ही डॉक्टर या अस्पताल (doctor or hospital) का रुख कर चुके हैं. सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि इसमें शामिल 80 फीसदी परिवारों (80 percent of families) के कम से कम एक सदस्य को वायु प्रदूषण (air pollution) के कारण श्वास संबंधी (respiratory illness) किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. जबकि 7 फीसदी ने प्रदूषण के कारण कोई भी समस्या होने से पूरी तरह से इनकार किया.
‘लोकलसर्किल’ के सर्वे के मुताबिक वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए कुछ लोग अस्थायी रूप से दिल्ली से बाहर चले गए हैं, जबकि यहां रह रहे ज्यादातर लोग खराब सेहत का खामियाजा भुगत रहे हैं. ‘लोकलसर्किल’ के इस सर्वेक्षण में कुल 19,000 प्रतिभागी शामिल हुए थे. सर्वे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद (Noida, Ghaziabad, Gurugram and Faridabad) के निवासियों से वायु प्रदूषण पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी.
यह भी पढ़ें: Manish siaodiya on ED: अब ईडी ने मेरे PA को गिरफ्तार किया, सिसोदिया के दावे को एजेंसी ने बताया झूठा
दिवाली (Diwali) से 5 दिन बाद जब प्रदूषण को लेकर इसी तरह का सवाल पूछा गया था, तब 70 फीसदी प्रतिभागियों ने शिकायत की थी कि उनके परिवार का कोई न कोई सदस्य प्रदूषण संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहा है. पांच दिन के भीतर ऐसा कहने वाले लोगों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.
बता दें दिल्ली-NCR की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है. इस जहरीले वातावरण में लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: महज एक महंगी टॉयलेट सीट लिए भिड़ गए किरायेदार और मकान मालिक...Video