देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Pollution) अब दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित होने लगी है. प्रदूषण के स्तर के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो डराने वाले हैं. सोमवार को मुंबई का ओवरऑल AQI 225 दर्ज किया गया. जबकि इस दौरान दिल्ली का AQI स्तर 152 था. प्रदूषण के ये आंकड़े SAFAR ने जारी किए.
मुंबई के मलाड में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब थी और इसका स्तर 311 था. चेंबूर में 303 और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हवा की गुणवत्ता 269 खराब श्रेणी की थी. मुंबई में बढ़ते प्रदूषण की वजह यहां बनी रिफाइनरियों और टाटा पावर प्लांट को बताया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Loot On Gunpoint: दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लूट, बेखौफ बदमाशों के हौसले देख उड़ जाएंगे होश...