Poonch Army Attack: भारतीय सेना (Indian Army) की ट्रक पर जम्मू-कश्मीर () के पुंछ में हुए हमले को लेकर एनआईए जांच में जुट गई है. इसके लिए एनआईए की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है. एनआईए के अलावा तमाम खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी पुंछ के लिए रवाना हो चुके हैं. यहां एजेंसियां अपने अपने स्तर पर जांच करेंगी. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक भारतीय सेना भी इस मामले में अपने स्तर पर गहन जांच कर रही है.
बता दें कि गुरुवार देर शाम यहां सेना के ट्रक पर हमला हुआ है. इस हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि जम्मू-पुंछ हाईवे पर आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांच जवानों में से चार का ताल्लुक पंजाब से और एक का ओड़िशा का निवासी है.