Poonch Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला पाकिस्तान और चीन की योजना का हिस्सा है ताकि भारत को अपने सैनिकों को लद्दाख से हटाने के लिए मजबूर किया जा सके. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान और चीन जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सहयोग कर रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने सुरक्षाबलों पर हमले करने के उद्देश्य से पुंछ के जंगली इलाकों में 25-30 आतंकवादियों के प्रवेश की सुविधा प्रदान की है.
बता दें कि भारतीय सेना ने चीन के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए 2020 में राष्ट्रीय राइफल्स को पुंछ से लद्दाख में स्थानांतरित कर दिया था.
Terror Attack: पुंछ-राजौरी आतंकी हमले का पाक कनेक्शन आया सामने, एनआईए कर रही जांच