जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) में 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) को लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, इस हमले से नाराज और जवानों की मौत से दुखी पुंछ के एक गांव के लोगों ने इस बार ईद (Eid) मनाने से इनकार कर दिया है. दरअसल सेना के जिस ट्रक पर हमला हुआ उसमें एक गांव में होने वाली इफ्तार पार्टी (iftar party) के लिए फल और दूसरे सामान ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ेे : Poonch Attack: पुंछ हमले में शहीद हुए जवानों को लोगों ने दी नम आंखों से विदाई, वीरों की शहादत को सलाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों ने 20 अप्रैल की शाम को सैंगोट क्षेत्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. आतंकी इस आयोजन को लेकर नाराज थे, इसलिए आतंकियों ने इस हमले की साजिश रची.