गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch, Jammu and Kashmir) में सेना के काफिले पर हुए हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है...कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में आतंकियों ने रॉकेट (rockets) से चलने वाले ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था. फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि आतंकियों ने ट्रक में आग लगाई थी या नहीं.
ये भी पढ़ें : Wing Commander Deepika Mishra ने रचा इतिहास, वायुसेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली बनी पहली महिला अफसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस क्षेत्र में घटना हुई, वह एलओसी से 7 किमी दूर है और एलओसी के भारतीय हिस्से के भीतर घने जंगल हैं. आतंकी इसी घने जंगल में छिपे थे और काफिले का इंतजार कर रहे थे. इस आतंकी घटना में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है...हालांकि अभी कहीं से भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.