Evening News Brief: 2 मिनट में देखें टॉप 10 न्यूज
1-नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वो 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद एम्स में भर्ती थे. उनका अंतिम संस्कार(Funeral) गुरुवार को दिल्ली में किया जाएगा.
2-राहुल कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे, 24 साल बाद गैर गांधी को मिलेगी कमान
राहुल गांधी (Rahuk Gandhi) कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश(Jairam Ramesh) ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी नामांकन के दौरान भारत जोड़ो यात्रा पर रहेंगे और वे दिल्ली नहीं जाएंगे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सीनियर नेता शशि थरूर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं.
3- अमानतुल्लाह खान का करीबी तेलंगाना से अरेस्ट
दिल्ली के आप के विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) के करीबी कौशर आलम सिद्दिकी(Kausar Alam Siddiqui) को तेलंगाना से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कौशर के घर से ही ACB को 12 लाख रुपये कैश और बिना लाइसेंस वाला हथियार मिला था.
4- हेट स्पीच: सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर उठाए सवाल
हेट स्पीच (Hate Speech) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया (Media) पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा की टीवी एंकरों (Tv Anchor) की बड़ी जिम्मेदारी है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्र सरकार ने इस पर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. 23 नंवबर को अगली सुनवाई होगी.
5-रतन टाटा को PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए PM Care Fund के ट्रस्टी
पीएम केयर्स फंड का फिर से पुनर्गठन किया गया है. जिसमें मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata), SC के पूर्व जज के टी थॉमस और लोकसभा के पूर्व उप सभापति करिया मुंडा को ट्रस्टी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-Comedian Raju Srivastava: कितनी नेटवर्थ छोड़ कर गए राजू श्रीवास्तव? लग्जरी कारों के थे शौकीन
6-मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा
यूपी के माफिया और बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को हाई कोर्ट ने 22 साल पुराने एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है. मार्च 2000 में तत्कालीन जेलर को धमकाने के मामले में अंसारी को सजा हुई है.
7- टेप विवाद में नीरा राडिया को CBI से मिली क्लीन चिट
नीरा राडिया (Neera Radia) को टेपिंग मामले में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि पूर्व कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के खिलाफ टेप सामग्री की जांच में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है.
8-प्रमोशन नहीं मिला तो बॉस समेत पूरे परिवार की हत्या की
आठ साल पहले अमेरिका (US) के ह्यूस्टन में अपने बॉस (Boss) समेत पूरे परिवार की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. फेंग लू ने अपने बॉस माओय और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों की 30 जनवरी, 2014 को हत्या कर दी थी.
9- हफ्ते के तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार(Share Market) में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 262 अंक की गिरावट के साथ 59,456 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 93 अंक गिरकर 17,718 के स्तर पर बंद हुआ.
10-ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा
आईसीसी द्वारा इस हफ्ते की ताजा टी-20 रैंकिंग जारी कर दी गई है. टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-Pakistan: होमवर्क नहीं करने की हैवानियत, बाप ने 12 साल के बेटा को ज़िंदा जलाया