Pornography case: फिर फंसे शिल्पा के पति राज कुंद्रा, नई चार्जशीट में संगीन आरोप...क्या फिर जाएंगे जेल?

Updated : Nov 23, 2022 19:52
|
Editorji News Desk

Pornography case: पोर्नोग्राफी केस में करीब 2 महीने तक जेल में रहे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj kundra) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. अब महाराष्ट्र साइबर सेल (Cyber cell) ने मामले में एक नई चार्जशीट दाखिल की है, और दावा किया है कि राज कुंद्रा ने मुंबई के आस पास स्थित फाइव स्टार होटलों में अश्लील फिल्मों की शूटिंग कर उन्हें OTT प्लेटफॉर्म को बेचा और करोड़ों कमाए. इस चार्जशीट में कुंद्रा के अलावा मॉडल पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और फिल्ममेकर मीता झुनझुनवाला के अलावा कैमरामैन राजू दूबे ​​​का भी नाम है.

ये पढ़ें: Bangladesh: फिल्मी अंदाज में कोर्ट से 2 आतंकी बाइक से हुए फरार, दोनों को होनी थी फांसी

नई चार्जशीट में क्या?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर सेल की ओर से पिछले हफ्ते दाखिल की गई 450 पन्नों की  चार्जशीट में बताया गया है कि, बनाना प्राइम ओटीटी के सुवाजीत चौधरी और राज कुंद्रा के स्टाफ उमेश कामथ का भी नाम लंदन स्थित कंपनी 'हॉटशॉट' में बतौर प्रबंधक दर्ज है. सुवाजीत चौधरी और उमेश कामथ पर अश्लील सामग्री वाली वेब सीरीज 'प्रेम पगलानी' बनाने और ओटीटी पर अपलोड करने का भी आरोप है.

कुंद्रा के अलावा और कौन आरोपी?

पूनम पांडे पर अपना खुद का मोबाइल ऐप 'द पूनम पांडे' डेवलप करने और कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम से बिजनेस एग्रीमेंट कर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप है. साथ ही इन वीडियोज को सर्कुलेट करने में भी इस कंपनी की मदद लेने का आरोप है. वहीं, कैमरामैन राजू दूबे पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के वीडियो शूट करने और प्रोड्यूसर मीता झुनझुनवाला पर इन लोगों की मदद करने और उकसाने का आरोप है. चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि इन सभी आरोपियों से आर्म्सप्राइम कंपनी को पैसे मिले. मामले में कुछ और मॉडल्स की तलाश जारी है जो मामला दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउंड हैं.

ये भी बताया गया कि राज कुंद्रा और UK में रह रहे उनके भाई ने ब्रिटेन में ही केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई थी, और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें. आरोप है कि अश्लील फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें लंदन स्थित कुंद्रा की ही कंपनी केनरिन को भेजा गया.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला तब सामने आया जब पिछले साल मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. कथित तौर पर इन स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस ने अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन शूट देने के लिए मजबूर करने और उसे पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज करने का आरोप लगाया, जिसके बाद मामले में FIR दर्ज हुआ और पोर्न फिल्मों के इस रैकेट में राज कुंद्रा का भी नाम सामने आया. जिसके बाद राज कुंद्रा 63 दिनों तक मुंबई के आर्थर जेल रोड में बंद थे और पिछले साल सितंबर में उन्हें बेल मिली लेकिन नई चार्जशीट के बाद एक बार फिर उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.

chargesheetPornography CaseRaj Kundra Porn caseRaj Kundra

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?