बिजली संकट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ आई है. भारी भरकम बकाए का भुगतान नहीं करने से 13 राज्यों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. सार्वजनिक क्षेत्र की पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरशन लिमिटेड यानि पोसोको ( POSOCO) ने तीन बिजली बाजारों इंडियन एनर्जी एक्सचेंज(IEX), पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (PXIL) और हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज (HPX) से 13 राज्यों की 27 विद्युत वितरण कंपनियों (power distribution company) से बिजली कारोबार बंद करने के निर्देश दिए हैं.
19 अगस्त से बिजली की खरीद-बिक्री पर रोक
दरअसल इन वितरण कंपनियों पर बिजली उत्पादक कंपनियों का 5 हजार करोड़ रुपये बकाया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडू, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. बता दें कि बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला पोसोको देश में बिजली व्यवस्था के एकीकृत परिचालन का प्रबंधन करता है. उसने तीनों बिजली बाजारों को पत्र लिखकर कहा है कि 13 राज्यों में 27 वितरण कंपनियों के लिए बिजली बाजार के सभी उत्पादों की खरीद-बिक्री के लिए 19 अगस्त, 2022 से अगली सूचना तक पूरी तरह से रोक रहेगी.
इसे भी पढ़े: SBI के लॉकर से गायब हुए 11 करोड़ के सिक्के, CBI ने 25 ठिकानों पर ली तलाशी
अंधेरे में रहने को मजबूर हो सकते हैं लोग
पोसोको के आदेश से साफ है कि इन राज्यों की बिजली उत्पादन कंपनियों को बिजली आपूर्ती तभी की जाएगी जब पार्याप्त भुगतान किया जाएगा. ऐसे में भुगतान ना करने की स्थिति में 13 राज्यों के लोग अंधेरे बिजली संकट का सामना कर सकते हैं.