कोरोना संकट के बीच आने वाले समय में देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कम से कम 80 फीसदी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज दिलवाने पर चुनाव आयोग (Election Commission) को जोर देना चाहिए.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि, "चुनाव आयोग को मतदान वाले राज्यों में कम से कम 80% लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक दिलाने पर जोर देना चाहिए. भयंकर महामारी के बीच चुनाव कराने का यही एकमात्र सुरक्षित तरीका है. बाकी सब बेकार है. कोरोना को रोकने को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की गई हैं, उनका उस तरह से कोई भी पालन नहीं करता है."
बता दें कि प्रशांत किशोर फिलहाल एजेंडा 2024 की तैयारियों में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की तरफ से वो रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| अगर है ये लक्षण तो न करें अनदेखा! 'Omicron' के दौर में हल्के में ना लें सर्दी-जुकाम