Prophet Muhammad Controversy: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है. शुक्रवार को कई राज्यों में ये एक साथ फूट गया. जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतर आए, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देखते ही देखते ये विरोध कई जगहों पर उपद्रव में बदल गया. प्रयागराज के अटाला इलाके में भी हिंसा हुई.
हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज के DM ने बताया कि हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. DM ने बताया कि जावेद के मोबाइल में लोगों को भड़काने वाली सामग्री मिली है.
JNU में पढ़ रही बेटी पर भी नजर
वहीं प्रयागराज के SSP ने बताया कि मोहम्मद जावेद की एक बेटी JNU में पढ़ती है. अगर वो भी इस मामले में दोषी पाई गई तो उसे हिरासत में लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें| Maharashtra Rajya Sabha Elections 2022: BJP ने कैसे किया 'खेला'? शिवसेना की नाक के नीचे से निकाल ली सीट
अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर
DM संजय खत्री ने बताया कि जांच में अगर उनकी कोई अवैध संपत्ति या कब्जा पाया जाएगा तो कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके अलावा सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
फंडिंग के एंगल की होगी जांच
SSP ने बताया कि धर्मगुरुओं, इमाम, पेश इमाम और तमाम आल्हा लोगों से बातचीत की गई थी, लेकिन उसके बावजूद हिंसा हुई. आशंका है कि इन्हें कहीं से फंडिंग दी जा रही है.