यूपी की योगी सरकार ने गर्भवती महिलाओं के हेल्थ चेकअप को लेकर बड़ी राहत दी है. अब प्रदेश में गर्भवती महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड और दूसरी सुविधा ना मिलने पर निजी जांच केंद्रों में मुफ्त जांच करा सकेंगी.
इसके लिए महिला को ई-वाउचर दिया जाएगा, जिसे दिखाकर वो निजी डायग्नोसिस सेंटरों पर जांच करा सकेंगी. इस योजना को ठीक तरीके से लागू करने के लिए निजी डायग्नोसिस सेंटरों को सीएचसी से संबद्ध किया जा रहा है. साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.