अवैध खनन और मनरेगा घोटाले (MANREGA SCAM) में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) मामले में फंसे झाऱखंड के रसूखदार शख्स प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के घर से बुधवार को ED ने दो AK-47 राइफलें बरामद की. इन राइफलों को देख कर न सिर्फ ED के अधिकारी चौंक गए बल्कि ये खबर पूरे देश में सुर्खियों में आ गई. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि प्रेम प्रकाश कौन है?
दरअसल प्रेम प्रकाश वो शख्स है जिसका सिक्का पूरे झारखंड में चलता है चाहे सरकार किसी की भी हो. रघुवर दास से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार तक में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर काले धन को सफेद धन करने तक का काम कराना प्रेम प्रकाश के बाएं हाथ का खेल है. वो झाऱखंड (Jharkhand) का सबसे पावरफुल ब्रोकर माना जाता है.
बैंक क्लर्क से यूं बना पावरफुल ब्रोकर
मूलरुप से बिहार के सासाराम का रहने वाला है प्रेम
पिता की मौत के बाद बैंक में मिली अनुकंपा पर नौकरी
प्रेम की पोस्टिंग एसबीआई राजभवन ब्रांच पटना में हुई
यहीं वो कई सफेदपोशों के काले धन को सफेद करने लगा
एक बड़े नेता का पैसा डूबने पर वो भागकर झारखंड आ गया
रांची में मिड-डे मील के लिए अंडा आपूर्ति का काम लिया
धीरे-धीरे झारखंड के कई बड़े नौकरशाहों से संपर्क साधा
नौकरशाहों के जरिए कई नेताओं से भी संपर्क बनाए
नेताओं के जरिए अधिकारियों के तबादले करवाने लगा
अब तक प्रेम प्रकाश का झारखंड में रसूख कायम हो गया. रघुवर दास की सरकार के दौरान झारखंड के शराब की दुकानों में मैन पावर सप्लाई काम किया. प्रेम प्रकाश को झाऱखंड के सियासी गलियारे में अब PP के नाम से जाना जाने लगा. वो रांची के अशोकनगर के रोड नंबर-5 के सामने एक अपार्टमेंट में रहता है. जहां वो बड़ी-बड़ी पार्टियां दिया करता था. जिसमें कई बड़े नेता-विधायक और अफसर शामिल होते थे.
दिलचस्प है कि पीपी के कारनामे
चर्चा है कि लालू के घर मोबाइल चोरी में उसकी पिटाई हुई थी
झारखंड सरकार ने उसे दो बॉडीगार्ड भी मुहैया कराए थे
महेंद्र सिंह धोनी के घर के पास ही अपना बंगला बनवाया
ये बंगला हुबहू महेंद्र सिंह धोनी के नए बंगले की तरह है
नेपाल में भी होटल का कारोबार चलाता है प्रेम प्रकाश- सूत्र