इस साल प्री-मॉनसून सीजन (Pre-Monsoon Season) ने भी समय से पहले दस्तक दी है. राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में बेमौसम बारिश फसलों के नुकसान का कारण बनी है. हालांकि, बेमौसम बारिश की मार से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली क्योंकि मौसम विभाग ने सोमवार से शनिवार के बीच एक बार फिर मौसम खराब होने की आशंका जताई है.
अनुमान जताया गया है कि इस दौरान मैदानी इलाकों, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगााना और उत्तरी कर्नाटक के कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी, ओले और यहां तक की बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं. जाहिर तौर पर मौसम की इस मार का असर फसलों पर पड़ेगा.