एक तरफ जहां देश की राजधानी G20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की अगवानी के लिए तैयार है वहीं दूसरी ओर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में 35 दमकल वाहनों और 500 कर्मियों को तैनात किया गया है.
दिल्ली दमकल सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि कि अगर सम्मेलन के दौरान आग लगने संबंधी कोई भी दुर्घटना हुई तो विभाग की तैयारी पूरी है. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. अतुल गर्ग ने बताया कि डीएफएस ने बारिश होने की स्थिति में भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
गर्ग बोले कि राजघाट क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए पानी खींचने वाली हाई वोल्टेज की चार विशेष मशीनें खरीदी गई हैं... अतुल गर्ग के मुताबिक एक उचित योजना बनाई गई है जिसकी बदौलत हम तत्काल सहायता प्रदान करने के साथ ही रेगुलर कॉल्स पर भी उचित कार्रवाई कर सकेंगे. वो बोले कि हमें आग लगने की लगभग 100 कॉल्स आती हैं और हम उनसे भी बखूबी निपटेंगे.