President Addressed the Nation: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जंग-ए-आजादी में शहीद हुए स्वातंत्रता सेनानियों को याद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत (India) में लोकतंत्र मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2022: राष्ट्रध्वज तिरंगा को डिस्पोज करने का है खास नियम, गलती करने से पहले आप भी जान लें
उन्होंने कहा कि हमने गरीबी और अशिक्षा से लड़ाई लड़ी है. आगे उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की कोशिश जारी है. अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करना है. जनकल्याण के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. भारत हर दिन प्रगति कर रहा है. महिलाओं ने CWG में नाम रोशन किया है. हर क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढ़ी है.