राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति मुर्मू ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’’
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की जिससे बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई और 33 अन्य घायल हो गए.
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में जा गिरी.ये बस रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी जिसके बाद बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस जिले के शिवखोड़ी की ओऱ जा रही थी तभी रास्ते में हमले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है.
उधर, रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी. यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बादद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई.
Jammu-Kashmir: आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी...10 लोगों की जान गई