राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव(मरणोपरांत) को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया, ये पुरस्कार उनके बेटे पीवी प्रभाकर राव ने प्राप्त किया. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित किया गया और ये पुरस्कार उनके पोते जयंत सिंह ने रिसीव किया.
इसी कड़ी में कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन भी (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित हुए. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने ये पुरस्कार प्राप्त किया.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दिए. पुरस्कार पाने वाले लोगों के परिजन जब आगे आए तो सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और उनके प्रति सम्मान दिखाया.