राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने कर्तव्य पथ पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई.
कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड 'आह्वान' के साथ शुरू हुई...परेड की शुरुआत 100 से अधिक महिला कलाकारों द्वारा भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए शुरू हुई.
कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में सेना की टैंक टी-90 भीष्म की टुकड़ी ने हिस्सा लिया तो एमआई-17 IV हेलीकॉप्टर ने 'ध्वज' फॉर्मेशन बनाया. ये नजारा जिसने भी देखा वो जोश से भर गया क्योंकि ये तस्वीर अपने आप में काफी जोश से भरी थीं.
Republic Day: PM मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि