राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड यूनिट में तैनात भारतीय सेना के एक मेजर को टर्मिनेट कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मेजर के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स की एक कॉपी थी जो सेना के नियमों के खिलाफ था.
खबर है कि सेना की जांच में ये सामने आया कि मेजर ने कई गलतियां की जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा पैदा हुआ था. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मेजर को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश दिया.
बताया गया कि ये मेजर उत्तर भारत में तैनात थे. मेजर की गतिविधियों की जांच के लिए अधिकारियों के एक बोर्ड का गठन किया गया था.