गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने देश को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव होता है कि हमने कोरोना-वायरस के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प और कार्य-क्षमता का प्रदर्शन किया है." उन्होंने साथ ही कहा, "अनगिनत परिवार, भयानक विपदा के दौर से गुजरे हैं. हमारी सामूहिक पीड़ा को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. लेकिन एकमात्र सांत्वना इस बात की है कि बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकी है."
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करना आज हर देशवासी का राष्ट्र-धर्म बन गया है. यह राष्ट्र-धर्म हमें तब तक निभाना ही है, जब तक यह संकट दूर नहीं हो जाता.
ये भी पढ़ें: देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम, देखें एक दिन पहले कैसी रही धूमधाम