Droupadi Murmu:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. सूरीनाम (Suriname) के दौरे पर गईं मुर्मू को वहां के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी Chandrikaprasad Santokhi) ने 5 जून, 2023 को एक समारोह में 'द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ येलो स्टार' से सम्मानित किया.
द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि यह सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर है. उन्होंने कहा यदि यह सम्मान हमारे दोनों देशों में महिलाओं के सशक्तिकरण और प्रोत्साहन के प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करता है, तो यह और भी सार्थक हो जाता है. इसके साथ ही दोनों देशों ने स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में 4 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (MOU) भी साइन किए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम के अपने समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के साथ हुई बैठक में रक्षा, कृषि, सूचना-प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.
राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यालय ने कहा, दोनों राष्ट्रपतियों ने भारत-सूरीनाम संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की और कई क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की. पिछले साल जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को मुर्मू सूरीनाम पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.भारत और सूरीनाम ने स्वास्थ्य और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया.
बता दें कि संतोखी इस साल जनवरी में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मानित अतिथि के रूप में भारत आए थे और उन्होंने मुर्मू से मुलाकात की थी. सूरीनाम में, राष्ट्रपति मुर्मू प्रवासी समुदाय से भी मिलेंगी और दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए समारोह में मुख्य अतिथि होंगी.