सोमवार को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को फोन पर बात की है. पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को जी-20 समिट में शामिल न होने के बारे में भी जानकारी दी. पुतिन ने पीएम मोदी को बताया कि रूस की तरफ से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव प्रतिनिधित्व करेंगे.इसके साथ ही दोनों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की. साथ ही हाल ही में जोहान्सबर्ग में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की.