Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नई दिल्ली (New Delhi) में यशवंत सिन्हा के नामांकन के मौके पर विपक्ष ने अपनी ताकत दिखाने की भरपूर कोशिश की है. यशवंत सिन्हा के नामांकन के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मौजूद रहे. इसके अलावा, आरएलडी के जयंत चौधरी समेत एन के प्रेमचंद्रन, फारूक अब्दुल्ला, ए राजा, डी राजा, केटी राव और नामा नागेश्वर राव ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट को SC से राहत, 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
विपक्षी नेताओं ने किया दावा
शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी के इनकार के बाद विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया. बता दें कि सत्ता पक्ष की ओर से झारखंड की पूर्व गवर्नर और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू ने पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के पास संख्या ऐसे तो बहुत कम है लेकिन विपक्षी नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि उनके उम्मीदवार को कम आंका ना जाए.
क्या है वोटों का गणित?
बता दें, एनडीए का पलड़ा शुरुआत से भारी दिख रहा है. वोट की संख्या पर नज़र डालें तो नडीए के पास कुल मिलाकर 5 लाख 26 हजार वोट हैं जो कुल वोटों का लगभग 49 फीसदी है. नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू, नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी और मायवती की पार्टी बीएसपी ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.