प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से बातचीत करते भी दिखे. विजेताओं ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे तो वहीं अपनी उपलब्धियों से भी पीएम को अवगत कराया. पीएम मोदी ने भी छात्रों संग अपने अनुभव साझा किए. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं संग पीएम मोदी ने तस्वीर भी खिंचाई.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बदलाव लाने वाली लड़कियों की सराहना की और कहा कि, "उनकी सरकार ऐसे राष्ट्र के निर्माण का हरसंभव प्रयास कर रही है जहां लड़कियों को सीखने, आगे बढ़ने और फलने-फूलने का पूरा अवसर मिले."
पीएम मोदी ने लड़कियों के अधिकारों और महिलाओं की शिक्षा तथा स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ये टिप्पणियां कीं. PM मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम लड़कियों की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं... हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की क्षमताओं को भी पहचानते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे बदलाव लाने वाली लड़कियां हैं जो हमारे राष्ट्र और समाज को बेहतर बनाती हैं। पिछले एक दशक में हमारी सरकार ऐसा राष्ट्र बनाने का प्रयास कर रही है जहां प्रत्येक लड़की के पास सीखने, आगे बढ़ने और फलने-फूलने का अवसर हो.’’मोदी सरकार ने विभिन्न पहलों से बाल लिंगानुपात को बढ़ाने और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए 2015 में अपनी महत्वाकांक्षी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना शुरू की थी.
General Election: लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन को झटका, ममता बनर्जी अकेले लड़ेंगी चुनाव