Prithvi 2 Launch: भारत (India) ने मंगलवार देर रात ओडिशा (Odisha) के चांदीपुर समेकित परीक्षण केन्द्र (Chandipur Integrated Test Centre) के शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (Short range ballistic missile) पृथ्वी- II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. पृथ्वी-II मिसाइल की मारक क्षमता करीब 350 किलोमीटर है. रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक पृथ्वी- II मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का अहम हिस्सा है. मिसाइल ने बेहद सटीक तरीके से निशाना लगाया.बयान में कहा गया है कि सफल परीक्षण में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानदंड सही पाए गये.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव क्या है आज ?, जानिए आपके शहर में दाम
मिसाइल की ताकत
पृथ्वी 2 मिसाइल सिंगल स्टेज का लिक्विड इंजन वाली मिसाइल है जो अधिकतम 500 किलोग्राम वजह तक विस्फोटक ढोने की ताकत रखती है. 2003 में भारत के सामरिक बल कमान में शामिल पृथ्वी II मिसाइल को DRDO द्वारा भारत के प्रतिष्ठित इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया था.