Rajya Sabha: शुक्रवार को राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल (Private member's bill on Uniform Civil Code) पेश किया गया. राज्यसभा में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस बिल को कुछ संशोधनों के साथ पेश किया. बिल में मांग की गई है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक National Inspection & Investigation Commission बनाया जाए.
वहीं इस बिल को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, हालांकि इस हंगामे का कोई असर नहीं हुआ. विपक्ष का कहना है कि यह देश के सामाजिक ताने-बाने और विविधता में एकता को नष्ट कर देगा. सभापति जगदीप धनखड़ से इसे पेश करने की अनुमति नहीं देने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें: Ravi Kishan: BJP सांसद रवि किशन की दलील- 4 बच्चों का पिता हूं, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार