आज कांग्रेस की महासचिव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये एलान किया कि "मैं घोषणा करती हूं कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाती है तो हम बिहार की तरह राज्य में भी जाति जनगणना कराएंगे" उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से घोषणा करती हूं कि हमारी सरकार फिर से छत्तीसगढ़ में आएगी तो 10 लाख आवास गरीबों को दिए जाएंगे.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में एक नगर निगम और पंचायत निकाय सम्मेलन में भाग लेंगी. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। इस दौरान वे 866 करोड़ रुपये के 518 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी