Project Cheetah: इस साल सितंबर में नामीबिया (Namibia) से भारत आए 8 चीतों के बाद अब एक बार फिर 14 चीतों को देश लाने की तैयारी है. गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कहा कि अगले 5 सालों में 12 से 14 चीतों को दक्षिण अफ्रीका (South africa) से भारत लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gold Bond: शुक्रवार को सस्ता सोना खरीदने का आखिरी दिन, इस सरकारी स्कीम में करें इन्वेस्ट
इसके लिए सरकार ने नामीबिया गणराज्य की सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट टाइगर के लिए सरकार ने 38.7 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, यह परियोजना 2025-2026 तक चलेगी. हालांकि, इन चीतों को भी पहले आए 8 चीतों की तरह मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा या कहीं और इस बारे में सरकार ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.