हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं. इससे प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीज़ल की किल्लत शुरू हो गई है. इस कानून के विरोध में देश के 9 राज्यों में बस-ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं. कई राज्यों में ट्रक और बस ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने हाईवे जामकर इस कानून का विरोध जताया है.
ड्राइवरों की मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले.देश के अलग-अलग इलाकों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं.नागपुर,इंदौर,महाराष्ट्र, में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: New Hit-And-Run Law के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन हड़ताल पर उतरे ट्रक-बस ड्राइवर