कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद ( Hijab controversy) को लेकर पिछले कुछ दिनों से देशभर में प्रदर्शन (Protests) और नारेबाजी हो रही है. शुक्रवार को भी ऐसा ही माहौल रहा. कोलकाता हो या हैदराबाद या फिर राजस्थान हिजाब पर हर जगह आवाज उठी. हिजाब को अपना अधिकार बताते हुए भारी संख्या में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस (Aligarh University Campus) में स्टूडेंस्ट्स ने विरोध जताया और नारेबाजी की.
जबकि कोलकाता में राजभवन के बाहर कांग्रेस ने हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिजाब पहने महिलाएं भी नजर आईं. हाथों में तख्ता लिए लगातार वंदे मातरम और मोदी मुर्दाबाद और अत्याचार बंद करो के नारे लगें.
हैदराबाद में भी कॉलेज स्ट्डेंट और महिलाएं हिजाब पहने सड़कों पर विरोध करती दिखीं. कुछ ने कहा कि ये हमारा संवैधानिक आधिकार है और इस पर डर्टी पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए.
वहीं राजस्थान में जयपुर के चाकसू क़स्बे में तो एक निजी कॉलेज में हिजाब को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, कुछ छात्राएं कॉलेज में बुर्का पहन पहुंच गई, तो कॉलेज प्रशासन ने यूनिफॉर्म के लिए टोका तो छात्राओं ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिसके बाद यहां भी विवाद और विरोध दिखा.