Pulwama Attack: आज यानी 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि 'राष्ट्र के लिए बहादुर नायकों की सेवा और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा.
बता दें 14 फरवरी 2019 को CRPF जवानों से भरी एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.
बाद में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में संदिग्ध आतंकवादी शिविरों पर बमबारी की थी.