जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकतियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है.आपको बता दें कि सुरक्षा बलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया था.
इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये ऑपरेशन सेना की तरफ से चलाया जा रहा है. सुरक्षाबल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है.बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है.
ये भी देखें:पुलवामा में सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू. एक आतंकी को घेरा गया