पुणे दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय उसका फैमिली ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. नाबालिग के दो दोस्त, जो दुर्घटना के समय उसके साथ थे, उन्होंने उसके दावों का समर्थन किया है.
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, 'किशोर के दादा, उसके दोस्त और ड्राइवर से कार दुर्घटना के संबंध में आज पूछताछ की गई. '
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब नाबालिग के दादा को पुलिस आयुक्तालय में अपने बेटे का सामना करने के लिए ले जाया जा रहा था तो कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ आए एक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की की.
ये भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Elections: खाने में छूट, फ्री राइड जानें दिल्ली में वोट करने के क्या हैं फायदे?
अधिकारी ने कहा लड़के के दादा और उनके बेटे का आमना-सामना कराया गया क्योंकि मामले से जुड़े कुछ तथ्यों की पुष्टि करने की जरूरत थी.
उन्होंने कहा, 'चूंकि लग्जरी कार अग्रवाल परिवार के स्वामित्व वाली फर्म के नाम पर है इसलिए नाबालिग के दादा से कार के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ की गई.' आरोपी किशोर के दादा फर्म के मालिकों में से एक हैं.