शनिवार को कांग्रेस ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह राजा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का अध्यक्ष बनाया है. वहीं प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त किया है. दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से यह पद खाली था.
आपको बता दें अमरिंदर सिंह बरार पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रह चुके हैं. बरार इस बार के चुनाव में गिद्दड़बाहा से विधायक चुने गए हैं.
अमरिंदर सिंह बरार (राजा वड़िंग ) चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे हैं. बरार दिसंबर 2014 से मई 2018 तक भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पंजाब कांग्रेस में बरार की गिनती एक युवा नेता के साथ काफी एक्टिव नेताओं में होती रही है.
पंजाब कांग्रेस का चीफ चुने जाने के बाद राजा वड़िंग ने कहा है कि वह पार्टी को उसकी पुरानी पहचान फिर से लौटाने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे.
ये भी पढ़ें : TOP 10: क्लीन बोल्ड हुए इमरान खान! और कब है आलिया-रणबीर की शादी? देखें सुर्खियां