तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) अपनी अंतर्कलह नहीं छिपा पा रही है. यहां तक की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पंजाब दौरे पर भी कांग्रेस बंटी हुई नजर आई. कांग्रेस के ही 5 सांसदों ने राहुल के दौरे का बायकॉट किया है. इनमें मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सिद्दीकी और प्रीनीत कौर शामिल हैं. प्रीनीत कौर सूबे के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी का गठन किया है और बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी देखें । Punjab Elections 2022: राहुल गांधी ने हरमंदिर साहिब में कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ खाया लंगर-VIDEO
हालांकि कांग्रेस ने सांसदों के बायकॉट की खबरों को खारिज किया है. पार्टी सांसद जसबीर सिंह गिल ने ट्वीट कर कहा कि इस इवेंट में सिर्फ 117 कांग्रेस प्रत्याशियों को ही बुलाया गया था. सांसदों को आमंत्रण ही नहीं था. इसलिए बायकॉट जैसी कोई बात ही नहीं है. बता दें, गुरुवार से राहुल गांधी ने मिशन पंजाब शुरू किया है. पंजाब पहुंचने के बाद सबसे पहले राहुल श्री दरबार साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ माथा टेकने के बाद लंगर खाया. इसके बाद वह जलियांवाला बाग देखने गए. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.