Attack on Bhagwant Mann: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर अमृतसर के अटारी (Attari) में एक रैली के दौरान हमला होने की खबर है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
बताया गया है कि शुक्रवार को अटारी में रैली के दौरान उनके चेहरे पर किसी ने नुकीली चीज से हमला किया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये हमला पत्थर से किया गया था. भगवंत मान 'आप' प्रत्याशी के प्रचार के सिलसिले में वहां गए थे और उनकी रैली में ये हमला हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन पर अटैक अमृतसर के अटारी एरिया में तब किया गया जब भगवंत मान गाड़ी की सनरूफ खोलकर खड़े हुए थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे,उनका फूलों से स्वागत हो रहा था, तभी कोई नुकीली चीज उनके चेहरे पर लगी. जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई है. इसके बाद उनके साथ चल रही भीड़ जो अब तक नारेबाजी कर रही थी, एकदम शांत हो गई. भगवंत मान भी गाड़ी के अंदर बैठ जाते हैं.
ये भी पढ़ें| Uttarakhand Elections 2022: 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'... पीएम मोदी ने बताया किसकी है नीति