पंजबा (Punjab) के मोगा (Moga) शहर के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक एक केस में तारीख पर आए कुछ नौजवानों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये लोग आपस में ही उलझ गए, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Vivo और अन्य कंपनियों के खिलाफ ED की छापेमारी, 44 ठिकानों पर नजर
10 से 12 राउंड फायरिंग
खबर है कि एक गुट ने पुरानी रंजिश में दूसरे गुट पर लगभग 10 से 12 फायर किए गए. गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी के दौरान किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
दो व्यक्ति जख्मी
मोगा के एसएसपी अमरजीत सिंह बाजवा का कहना है कि फायरिंग और तोड़फोड़ की गई है. उसकी जांच पुलिस की तरफ से जा रही है. इस हमले में दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.