Punjab: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने निजी कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है.
बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पत्र में कहा है कि व्यक्तिगत कारणों और कुछ दूसरी प्रतिबद्धताओं की वजह से वो पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं
इससे पहले उन्होने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार और राज्यपाल के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे. राज्यपाल के खिलाफ मान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.
सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल पुरोहित पर सरकार को तंग करने का आरोप भी लगाया था. उन्होने कहा था कि यहां इलेक्टेड राज करेंगे या सिलेक्टेड राज करेंगे. लोकतंत्र में इलेक्टेड को राज करने की इजाजत है लेकिन यहां सिलेक्टेड को राज करने की आदत पड़ गई है.