Punjab-Haryana Weather: हरियाणा और पंजाब में मौसम विभाग ने शनिवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में अभी ठंड से राहत मिलने के आसार की संभावना नहीं हैं. अगले चार से पांच दिनों तक पंजाब में मौसम खुश्क रहने वाला है. राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बता दें कि आज अमृतसर में विजिबिलिटी 600 मीटर है, जो कि बीते दिनों 25 मीटर थी. वहीं, पटियाला और हरियाणा के अंबाला में विजिबिलिटी 200 मीटर है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है.
21 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, 22 जनवरी से तापमान के 2 डिग्री बढ़ने के आसार हैं. बता दें कि इससे पहले विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में धुंध का रेड अलर्ट जारी किया था.
इसे भी पढ़ें- Punjab: अमृतसर में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में गिरावट के साथ विजिबिलिटी हुई कम