Punjab Viral Video: पुलिस की गाड़ी देखकर लोग अक्सर किनारे हो जाते हैं. रात के समय सायरन सुनते हैं तो रास्ता बदल लेते हैं. लेकिन पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में एक लड़की ने हदें पार कर दी. पुलिस की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर लड़की ने रील बनाई. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी सामने खड़े होकर सारा तमाशा देखते रहे. पंजाबी गाने पर डांस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिखता है कि बीच सड़क पर पंजाब पुलिस की जीप खड़ी है. जीप के ऊपर बत्ती भी जल रही है. इसी दौरान एक लड़की आती है और गाड़ी के बोनट पर चढ़ जाती है. इसके बाद वह कई पोज देकर रील बनाती है.
'शेर दी शेरनी' गाने पर बनी यह रील बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड की गई और वायरल हो गई. वीडियो में यह भी दिखता है कि लड़की बोनट से उतर कर गाड़ी के पास और भी पोज देती है और पुलिसकर्मी सबकुछ सामने खड़ा होकर देखता रहता है.
पहले भी विवादों में रह चुकी है लड़की
इस मामले में थाना डिविजन चार के थाना प्रभारी अशोक कुमार दोषी पाए गए हैं. लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि वो पहले भी विवादों में रह चुकी है. इससे पहले भी उसका गोली चलाते हुए वीडियो वायरल हो चुका है. हालांकि अब वीडियो वायरल होने और चारों तरफ किरकिरी होने के बाद लड़की सफाई दे रही है.
Delhi Pollution: दिल्ली में इस साल भी पटाखे बैन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया विंटर एक्शन प्लान