पंजाब की मोहाली पुलिस (Mohali Police) का एक निहत्थे युवक पर गोली चलाने (shot fired) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. घटना रविवार देर शाम डेरा बस्सी इलाके की है. वीडियो में पुलिसवालों के साथ दो युवक और एक युवती झगड़ा करते दिख रहे हैं. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि तीनों पुलिसवाले की ओर बढ़ते हैं और तभी एक पुलिसकर्मी गोली चला देता है.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: एयरफोर्स में चार दिन में 94 हजार से ज्यादा आवेदन, मौका या मजबूरी ?
खबरों के मुताबिक पुलिस की गोली से घायल युवक हितेश का कहना है कि उसके जीजा और बहन हैबतपुर रोड पर खड़े थे. तभी एक पुलिस वाले आए और बैग की तलाशी के नाम पर उनसे बदतमीजी करने लगे. जिसके बाद उनकी बहन ने फोन कर उसे मौके पर बुलाया. पुलिसवाले ने उसकी बहन को थप्पड़ भी मारा, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और पुलिसवाले ने गोली चला दी.
वहीं, पुलिस के मुताबिक पंजाब के मोहाली जिले में हैबतपुर रोड पर गश्त कर रही थी. चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक युवक-युवती को रोककर पूछताछ की गई. इस बीच जब पुलिस ने युवक से बैग की तलाशी के लिये कहा तो पीछे बैठी युवती पुलिस से कहासुनी पर उतर आई. बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने साथियों को बुलाया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया. इसी दौरान गोली चली.
हालांकि, गोली हितेश के पैर में लगी है और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं एक निहत्थे युवक पर गोली चलाने की घटना से आमलोगों में गुस्सा के साथ ही सियासत तेज हो गई है.
दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर लिखा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाब नागरिकों को इंसान समझना बंद कर दिया है। इतने पुलिस वाले चाहते तो एक आदमी को पकड़ सकते थे, लेकिन गोली मार दी गई.