Punjab News : पंजाब में जल्द ही बिजली सकंट (electricity shortage) गहराने वाला है. दरअसल पंजाब में लगातार होती कोयले की कमी (shortage of coal in Punjab) से ये समस्या पैदा हुई है.
कोयले की कमी के चलते यहां के थर्मल पॉवर प्लांट (thermal power plant) में विद्युत उत्पादन बड़ी चुनौती बना हुआ है. अगर जल्द ही कोयले की आपूर्ति को पूरा नहीं किया गया तो पॉवर प्लांट में विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप हो जाएगा. जिससे जल्द ही पंजाब में 'ब्लैकआउट' की स्थिति बन सकती है.
गौरतलब है कि पंजाब मे स्थित सभी कोयला संयंत्र कोयले की भीषण कमी से जूझ रहे हैं. यहां के टी.पी.एस.एल में मात्र तीन महीने का कोयला भंडार बचा हुआ है और यहीं हाल लगभग सभी कोयला संयत्रों का है. ऐसे ही हालत बने रहे तो आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी.