Blast Near Golden Temple: पंजाब (Punjab) के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हुए तीसरे ब्लास्ट (Golden Temple blast) के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़ा खुलासा किया है. 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद डीसीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह और आजादवीर सिंह हैं. सभी पंजाब के रहने वाले हैं.
सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया - पुलिस
डीजीपी ने बताया कि अमरीक सिंह और आजादवीर सिंह ने IED असेंबल की थी. आजादवीर के पास से पुलिस को 1.1 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. जबकि अमरीक सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. डीसीपी ने फॉरेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने क्लोराइड, पोटाश, ब्रोमाइड और सल्फर को मिलाकर विस्फोटक तैयार किया था. डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से हमें आरोपियों को जल्द पकड़ने में कामयाबी मिली है.
यहां भी क्लिक करें: Blast Near Golden Temple: स्वर्ण मंदिर इलाके में तीसरा धमाका, 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया