पंजाब पुलिस ने बुधवार को प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. गुरुवार को किसान खनौरी बॉर्डर पर शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद पैतृक गांव में शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार होगा. बुधवार रात के राजिंदरा अस्पताल में शुभकरण के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच हुई झड़प के दौरान 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की जान गई थी. इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "खनौरी और शंभू बॉर्डर पर मार्च का आज 17वां दिन है, हमें जानकारी मिली है कि (शुभकरण सिंह की मृत्यु के मामले में) आईपीसी की धारा 302 और 114 के तहत एफआईआर दर्ज़ की गई है... साथ ही आज हम मृतक (शुभकरण सिंह) के शव को खनौरी बॉर्डर पर ले जाएंगे और उनका ( शुभकरण सिंह) अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा."
Jamtara Train Accident: 'रेल मंत्रालय घटना की जिम्मेदारी लेते हुए निष्पक्ष जांच कराए, खड़गे की मांग