कनाडा में पहले हरदीप सिंह निज्जर और फिर गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या के बाद पंजाब में चलचल तेज है. इस कड़ी में पंजाब पुलिस राज्यभर में गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. इस दौरान गुरुवार को पंजाब पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. पंजाब पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बीच राज्य के एडीजीपी अर्पित शुक्ला का बयान सामने आया है.
डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा है कि गोल्डी बरार के खिलाफ वह काम कर रहे हैं और उसके 1000 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और सभी वरिष्ठ अधिकारी इसको देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध गैंगस्टरों के खिलाफ कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं. बता दें कि गुरुवार को गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद भारत और कनाडा रिश्ते तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं.