चिंतन शिविर के दौरान ही कांग्रेस को गुड बॉय कर चुके पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ अब बीजेपी के खेमे में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. भगवा पार्टी ज्वाइन करने के तुरंत बाद जाखड़ ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.
उन्होंने कहा- जाति-धर्म के नाम पर पंजाब को तोड़ने का विरोध करने की मुझे सजा मिली है. उन्होंने कहा कि हमने रिश्तों को निभाया है. लेकिन जब हम अपने सिद्धांत से हट जाएं तो नए तरीके से सोचना जरूरी होता है. मैंने इसीलिए ये फैसला लिया है.
ये भी पढें:Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ...सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
बता दें कि सुनील झाखड़ करीब 50 साल से कांग्रेस के सदस्य थे...वे दिग्गज कांग्रेसी नेता बलराम जाखड़ के बेटे हैं. कांग्रेस ने बीते 26 अप्रैल को उन्हें दो साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया था...जिसके बाद उन्होंने बीते 14 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना की थी और पंजाब में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस की हार के बाद उन्हें जिम्मेदार बताया था.
ये भी पढें: Latest Hindi News- Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा, 1988 का है मामला